Categories
Blog

आँखों के लिए पौष्टिक आहार

पत्तेदार सब्जियां बढ़ाएं आंखों की रोशनी

इन दिनों आंखों की रोशनी की समस्या आम होती जा रही है। इसके कई कारण हैं, जिनमें एक खानपान में लापरवाही भी है। अपने खानपान में कुछ चीजों को शामिल कर आप अपनी आंखों की रोशनी को बेहतर कर सकते हैं। आंखों का पोषण बढ़ाने के लिए कौन-से हेल्दी फूड खाएं, बता रही हैं, अपोलो की डाइटीशियन कनिका नारंग

सूचना क्रांति के दौर में लोग काफी जागरूक हो गए हैं, काम से लेकर अपनी सेहत तक के लिए। अब आंखों को ही लीजिए, लोग अपनी आंखों की सेहत बनाए रखने के लिए आंखों का व्यायाम करते हैं। कभी आंखों की पुतलियां घुमा कर तो कभी आंखों में छींटें मार कर। ये सब तरीके फायदेमंद तो हैं, पर आंखों को अंदरुनी पोषण भी चाहिए। इसके लिए जरूरी है सही खानपान।

हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियों में ब्रोकली, पालक, साग या मेथी तो आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ही जाने जाते हैं। इनमें विटामिन ए, विटामिन बी 12, विटामिन सी के अलावा कैल्शियम भी मौजूद होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाते हैं। विटामिन ए से नाइट ब्लाइंडनेस दूर होती है। पोषण बरकरार रखने के लिए सब्जियों को ज्यादा न पकाएं।

नट्स
कई बार तनाव या कंप्यूटर पर बहुत देर तक काम करने से आंखें ड्राई होने लगती हैं। इस समस्या से बचने के लिए 4 से 5 बादाम ले सकते हैं या 20 से 30 ग्राम नट्स मिला कर खा सकते हैं।

मछलियां
इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो मोतियाबिंद में फायदेमंद हैं। ओमेगा 3 दिमाग की क्षमता भी बढ़ाता है, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से आंखों की रोशनी बढ़ती है। लहसुन भी मोतियाबिंद और आंखों से जुड़ी बीमारियों से हमें निजात दिलाता है।

विटामिन सी
आंवला, संतरे, मौसम के हिसाब से खाएं तो ज्यादा बेहतर होता है। दिन में एक संतरा खाना बेहतर है।

 

 

3 replies on “आँखों के लिए पौष्टिक आहार”

English site option may also be given. PPT on yoga screen is not visible completely. Website Content is good

Thanks a lot, I’ll surely take your suggestions in consideration. Will look into yoga ppt problem.

Gone through the site. Very useful and informative. Topic /Tips/Initial treatment for some common eye problems like etching eyes etc..may also be included to have immediate assistance during odd hours or inna remote place.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *